उपजिलाधिकारी व सीओ को सूचना देने के बाद भी क्यों नहीं हो रही खनन माफियाओं पर कार्यवाही।

सितारगंज: गेंहू की कटाई के बाद शुरू हुए मिट्टी खनन के कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से मिट्टी कारोबारी अवैध तरीके अपनाकर प्रतिदिन सरकार को लाखों करोड़ों के राजस्व की हानि पंहुचा रहे हैं। प्रतिबंधित मशीनों से खुलेआम होने वाले चुगान के कारण जहां एक ओर क्षेत्र की उपजाऊ भूमि की उर्वरक क्षमता को नुकसान पंहुच रहा है, वहीं दूसरी ओर मानकों से अनजान खेत स्वामी सरकार के गुनहगार बन रहे हैं। अवैध कारोबारियों व राजस्व कर्मियों की आपसी सांठ गांठ से विभाग के उच्चाधिकारियों की साख पर भी बट्टा लग रहा है। हैरत की बात यह है कि समूचे विकास खण्ड क्षेत्र में दिनदहाड़े सड़कों के किनारे खेतों में चलने वाली प्रतिबंधित मशीनों के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नही की गई है।
उल्लेखनीय है कि नगरीय व ग्रामीण इलाकों में भूखंडों पर होने वाले पटान के लिए मिट्टी की आवश्यकता होती है। जिसके चलते राजस्व में मिट्टी के उठान को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं,जिसके अंतर्गत खेत स्वामी अपने खेत की तीन फीट मिट्टी क्रय कर सकता है। निर्धारित सीमा के बाद मिट्टी पर सरकार का स्वमित्वाधिकार होता है। तीन फीट उठान की अनुमति के लिए भी खेत स्वामी को सरकार को राजस्व चुकाना पड़ता है। साथ ही चुगान के लिए किसी भी प्रकार की मशीनों का प्रयोग प्रतिबंधित रहता है, लेकिन संचालित कार्यों की हकीकत इन नियमों के उलट है। खनन कारोबारी किसानों के खेतों से चुगान की अनुमति प्राप्त करने को आवेदन से ही कूट रचना करते हैं। कोरोबारी शुल्क के बैंक चालान से लेकर सभी कागज़ी कार्यवाही स्वयं करते हैं। जिससे भूमि स्वामी को नियमों की जानकारी ही भी नही रहती। विभाग द्वारा दो सौ घन मीटर मिट्टी के उठान की अनुमति होती है। मिट्टी उठान के लिए कारोबारी विशेष प्रकार की मशीन का प्रयोग कर रहे हैं। यह मशीन ट्राली के साथ चलते हुए मात्र दो मिनट में ट्राली भर देती है। साथ ही खेत को समतल भी करती जाती है। जिससे कारोबारी दो सौ घन मीटर की अनुमति पर पांच हज़ार घन मीटर तक मिट्टी उठा ले जाते हैं। जिससे भूमि की उपजाऊ क्षमता नष्ट होने के साथ ही सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि भी पंहुचती है। इस अवैध कारोबार में सहभागी विभागीय नुमाइंदे अनुमति देने के बाद शायद अपनी आंखे बंद कर लेते हैं। एक आध मामले में शिकायत होने के बाद जमीन की नपत करने पर खेत मालिक के विरुद्ध मोटा जुर्माना काट कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं। कई मामलों में देखा गया है कि राजस्व वसूली के नाम पर विभाग किसान की आर सी तक काट चुका है। लेकिन असल में राजस्व की चोरी करने वाले के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
जानने योग्य विशेष बात।
सितारगंज। वर्तमान समय में देश में चल रहे कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण की महामारी की रोकथाम को लेकर प्रशासन व्यस्त है। रोकथाम के लिए क्षेत्र में दोपहर बाद से कर्फ्यू लगाया जा रहा है। लेकिन मिट्टी के अवैध कारोबार में लिप्त लोग कर्फ्यू के दौरान भी कार्य सुचारू कर प्रशासनिक आदेशों को धता बता रहे हैं।

You cannot copy content of this page