रामनगर। नेशनल हाईवे 309 आमडंडा इलाके में सड़क किनारे स्थित एक चाय की दुकान पर जंगली हाथी ने हमला बोलते हुए पूरी दुकान को तहस-नहस करने के साथ ही दुकान में रखे सामान को भी तोड़ डाला। वही मामले में आमडंडा खत्ता निवासी हेमा टम्टा ने बताया कि वह चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है तथा मंगलवार की रात भर दुकान हर रोज की तरह बंद करके अपने घर चली गई थी उसका कहना है कि इसी बीच अचानक रात में एक जंगली हाथी ने दुकान पर हमला बोलकर दुकान को व दुकान में रखी सभी सामान को पूरी तरह तोड़ दिया जिससे वह बेरोजगार हो गई है और अब उसके आगे रोजी रोटी का संकट भी गहराने लगा है महिला का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी घंटों तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा पीड़ित महिला ने अधिकारियों से उचित मुआवजा देने की मांग की है।