सितारगंज। प्रदेश की फिनस्विमिंग टीम के चयन के लिए 19 जून को ट्रायल होगा। यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड फिनस्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिलदीप महल ने बताया कि द्वितीय राष्ट्रीय फिनस्विम प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उत्तराखंड की टीम के सभी वर्गों के चयन के लिए 40 बटालियन पीएसी हरिद्वार के तरणताल मे दिनांक 19 जून को प्रातः सुबह नौ बजे से ट्रायल रखा गया है। प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड और स्विमिंग किट आवश्यक रूप से लाएं।