रामनगर। आदर्श रामलीला समिति भवानीगंज के रंगमंच पर बीती रात्रि कलाकारों द्वारा रावण बाणासुर संवाद, सीता स्वयंवर एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद के साथ ही ताड़का वध की लीला का सुंदर मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा रंग मंच के माध्यम से अपनी पौराणिक संस्कृति को जीवंत रखते हुए सुंदर प्रस्तुति की गई। शुक्रवार को रामलीला मंचन का शुभारंभ भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत द्वारा किया गया। वही कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए अभिनय की जमकर प्रशंसा की गई। रामलीला का मंचन महा निर्देशक आरपी किशोर अग्रवाल एवं निर्देशक राजीव अग्रवाल निर्देशन में किया जा रहा है। रामलीला में अभिनय के दौरान भगवान राम की भूमिका किशोर कश्यप, लक्ष्मण की एडवोकेट हिमांशु अग्रवाल, सीता की मनोज जोशी, रावण की घनश्याम गोला, बाणासुर की विशन पंत, परशुराम की ओम प्रकाश रौत,सुमति की नमित अग्रवाल,विमति की पंकज अग्रवाल,व ताडिका की तन्नु, में,राम की सतोंष कश्यप,लक्ष्मण की अर्जुन कश्यप, द्वारा अभिनीत की गई।