(उत्तराखंड)सितारगंज। रक्तदान समिति सितारगंज द्वारा सरकारी अस्पताल के सामने 10 रुपये में भरपेट भोजन थाली सेवा कार्यक्रम का 28 दिनों बाद आज समापन हो गया है। समापन कर्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि नवतेजपाल सिंह ने कार्यक्रम के समापन में कहा कि सितारगंज रक्तदान समिति द्वारा ये बहुत ही सराहनीय और सेवा भाव से किया गया कार्यक्रम था जो कि 28 दिन तक सफलतापूर्वक चलता रहा जिसमे समाज के कई अन्य लोगों ने भी अपनी सामाजिक भूमिका निभाई। वहीं विशिष्ट अतिथि बतौर पहुँचे ओशो त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान समिति के कार्यकर्ताओं ने जिस लगन से 28 दिनों तक अपनी सेवा भावना दर्शायी है वह अतुलनीय है,और भविष्य में भी सितारगंज रक्तदान समिति क्षेत्र में ऐसी ही विपदाओं में सेवा कार्यो में जुटी रहेगी रक्तदान समिति से सभी क्षेत्रवासी यही आशा करते हैं। कर्यक्रम समापन में संस्था संरक्षक राजीव गुप्ता,महामंत्री आशीष पाण्डेय,सुरेश अग्रवाल ,संदीप बावा, मनीष किनरा,अनूप गोयाल,पवन अग्रवाल, सुभाष गुप्ता,रूपल अग्रवाल,विजय कौशल,सुभाष गुप्ता,प्रेम राठौर,शेर सिंह,नारायण रावत,राजू आहलूवालिया,अजय कौशल,आरिफ रज़ा,सचिन गंगवार,रामोतार गुप्ता, संजीव,राजकुमार अग्रवाल,अंकुर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।