क्षेत्र का विकास नहीं, तबादलों पर है विधायक का ध्यान
सोशल मीडिया में विधायक का सिफारिश वाला पत्र वायरल।
उत्तराखण्ड(नानकमत्ता।) सत्ता की हनक जो ना कराए। इसी सत्ता की हनक में नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा पर पुलिस कर्मियों के तबादलों पर घिर गए हैं। विधायक ने कई पुलिस कर्मियों के तबादलों को लेकर एसएसपी को पत्र लिखा। अब यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने दरोगा और सिपाहियों की मनमानी जगह तैनाती की बात कही है।
विधायक के इस पत्र के बाद पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश से पुलिस अफसरों पर भी सवाल उठने लगे हैं। विधायक प्रेम सिंह राणा के लेटर हेड पर सात जून को एक पत्र जिले के कप्तान के नाम जारी हुआ, जिसमें दरोगा और सिपाहियों के नाम देते हुए उनकी मनमाफिक तैनाती की मांग की गई। इस पत्र के दो दिन बाद ही तबादला सूची जारी होने से पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं। साथ ही विधायक के चहेते पुलिसकर्मियों को उनके अनुसार तैनाती मिलने से मामला सुर्खियों में आ गया। विधायक का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाने जा रहा है। बतादें कि कल ही पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे, ऐसे में अचानक विधायक का पत्र वायरल होना सियासत में खलबली पैदा करने वाला है।
विधायक का क्या है काम।
क्षेत्र का विकास नहीं, तबादलों पर है विधायक का ध्यान
नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में कई विकास नहीं हो सके। इसको लेकर पहले ही विधायक लोगों के निशाने पर हैं। लोगों का कहना है क्षेत्र के काम छोड़कर विधायक पुलिस वालों का तबादला की हैं। जबकि विकास के नाम पर लगातार लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इससे आम लोगों में विधायक के प्रति आक्रोश है।