रामनगर। सोमवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए रानीखेत रोड पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला दहन किया। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि 10 नवंबर को कांग्रेस की हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद यात्रा का आयोजन किया गया था लेकिन प्रशासन ने इस यात्रा की स्वीकृत अनुमति को रविवार को निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जो सरकार के दबाव में आकर अलोकतांत्रिक तरीके से स्वीकृति को निरस्त किया गया उसकी वह निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जब से उत्तराखंड राज्य बना है तबसे पूरे प्रदेश में राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को मनाया जाता है लेकिन इस बार सरकार इसे 10 नवंबर को मना रही है जिसमें मुख्यमंत्री की शिरकत करेंगे इसी कारण प्रशासन ने कांग्रेस की स्वीकृति को निरस्त किया है रावत ने कहा कि इसके विरोध में आज पूरे उत्तराखंड में सरकार का पुतला दहन किया जा रहा है तथा कांग्रेस की यह यात्रा 11 नवंबर को हल्द्वानी में ही दुगने उत्साह के साथ आयोजित की जाएगी।