सितारगंज। विधानसभा में विभिन्न पार्टियों से और निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कई चेहरे तो सामने आ गये हैं जिन्होंने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बिगुल बजा दिया है और जिंसमे ज्यादातर प्रत्याशियों को जनता बख़ूबी जानती भी है लेकिन सितारगंज की जनता में स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा सबसे अहम बना हुआ है जिसमे कोई नया चेहरा जो कि स्थानीय हो विधानसभा के मतदाताओं की प्रथम पसंद बन सकता है जिसके मद्देनज़र वरिष्ठ कोंग्रेसी चौधरी अमरजीत सिंह ने जन संवाद को बताया कि कई सालों से वो जिस प्रकार मेहनत से पार्टी की सेवा करते आये हैं और क्षेत्र की जनता में भी एक बेदाग और नये चेहरे बन सकते है । चौधरी अमरजीत सिंह ने ये भी बताया कि उन्होंने चुनावी ताल ठोंक दी है और अब वो क्षेत्र की जनता के बीच सक्रियता से नज़र भी आने लगेंगे। उन्होंने जन संवाद से बात करते हुए ये भी कहा कि वो राजनीतिक पकड़ में सबसे आगे हैं और अन्य पार्टी के सबसे मजबूत प्रत्यासी को मात देकर क्षेत्र के स्थानीय विधायक बन सकते हैं।