मुख्यमंत्री का आगमन: भाजपाई स्वागत में जुटे, किसान विरोध में किसानों ने बघौरा में फाड़े सीएम के पोस्टर।

सितारगंज। मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार सितारगंज दौरे पर आ रहे हैं। जहां भाजपाई स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं तो किसान विरोध में। मंडी में सैकड़ों किसान एकत्र हैं। इधर, किसानों के समर्थन में गुजरात अम्बुजा कम्पनी से निकाले गए श्रमिकों के के बच्चे भी हैं।


किसानों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे, चाहे उन्हें गिरफ्तारी ही क्यों न देनी पड़ी। इधर, विरोध की सूचना पर एसडीएम तुषार सैनी, एएसपी आई सीओ समेत पुलिस कर्मी मौके मौके पर पहुंच गए हैं। प्रशासन किसानों से वार्ता कर विरोध न करने की अपील कर रहा है।

You cannot copy content of this page