सितारगंज। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित विद्यालयी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भर्ती परीक्षा पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर नियमानुसार रिजल्ट जारी करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में अभ्यर्थियों ने कहा है कि आयोग की ओर से विद्यालयी शिक्षा विभाग में 531 प्रवक्ता पदों पर भर्ती निकली गई। विज्ञापन जारी करते समय आयोग ने नियम तय नहीं किए। जब आवेदन तिथि बढ़ाई गई तो स्क्रीनिंग परीक्षा के नियम तय कर किये गए। एक ही पद पर परीक्षा के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि नए नियम से उन युवाओं को नुकसान हुआ जो तीन साल से सब कुछ छोड़कर तैयारी में लगे हुए थे। पत्र भेजने वालों में लवलेश बिष्ट, गिरीश,भावना,ललिता,गिरीश, ममता, कंचन, अनूप,निर्मला,पूनम,मंजाली, दिनेश आदि अभ्यर्थी शामिल हैं।