सितारगंज। भारत विकास परिषद सितारगंज (उत्तराखंड पूर्व) द्वारा दिनांक11 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल ने अपने प्रतिष्ठान पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि भारत विकास परिषद सितारगंज (उत्तराखंड पूर्व) द्वारा 11 अप्रैल 2023 को प्रातः 9 बजे महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रश्मि एमडी डीएम कार्डियोलॉजी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल पांडेय एमबीबीएस एमएस,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋचा पांडेय एमबीबीएस एमएस, मोतियाबिंद एवं पुतली रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य अग्रवाल, कॉर्डियोलॉजी डॉक्टर बृजेश गंगवार, डॉक्टर पुनीत गोयल एमबीबीएस एमएस एमसीएच न्यूरोसर्जरी आदि द्वारा चिकित्सा शिविर में निःशुल्क सेवा दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर लाभ लेने की अपील की हैं।