सितारगंज। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय द्वारा बीते बुधवार को मुस्लिम बघौरी गांव में भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के अन्तर्गत ग्रामीणों को कुशल शिक्षा की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे विनय गुप्ता ने बताया कि यदि हम सब अपने बच्चो को शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान करते हैं तो उनकी शिक्षा राष्ट्रजिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता केवल उनके ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी और पूरे राष्ट्र के भी काम आयेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर ताजुद्दीन ने की और शिशु मंदिर विद्यालय योजना के बारे में बताया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य विरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा ग्राम वासियों से आग्रह किया कि वे उच्च और संस्कारवान शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अपने छोटे बच्चों का प्रवेश करवाये। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अपना परिचय आंग्ल भाषा में दिया गया एवं विद्यालय की आचार्या रेखा गंगवार द्वारा
कविता पाठ तथा गीत एवं खेल के माध्यम से गिनती घटाना एवं जोड़ना सिखाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।