सितारगंज। सिसई खेड़ा ग्राम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में हवन पूजा, और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के शिशुओं समेत उनके अभिवावको ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष सुंदर कांड का पाठ किया गया इसके बाद उपस्थित लोगों ने हवन में सामूहिक आहुति दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर शर्मा ने बताया कि
भारत में वसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन एक बड़ा उत्सव मनाया जाता था जिसमें विष्णु और कामदेव की पूजा होती हैं। यह वसंत पंचमी का त्यौहार कहलाता है। जिस उपलक्ष्य में हमें अपने घरों , विद्यालयों व प्रतिष्ठानों में मां सरसवती की पूजा अर्चना कर अपने शिशुओं को संस्कार देना चाहिये। कार्यक्रम में सुरेश सिंह राणा, महेश चन्द्र जोशी, भगवान सिंह राणा, गंगाराम राणा, दया शंकर शर्मा, आनन्द विभु शर्मा, कृष्ण सिंह राणा, रमन पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, समर्थ पाण्डेय, मुकेश सिंह राणा, हर्षित राणा, राधा राणा, ज्योति गहतोड़ी व अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।