~16000 छात्रों को दी जाती है छात्रवृति।
~सर्टिफिकेट के माध्यम से जॉब में भी वरीयता।
सितारगंज। बायोस्टड इंडिया लिमिटेड कंपनी के 37 वें स्थापना दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र वृति कार्यक्रम माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ किया। इस अवसर पर विद्या मंदिर के हाईस्कूल के 10 मेधावी छात्र व छात्रायों को प्रोत्साहान् छात्रवृति के रूप में पच्चीस सौ रूपये प्रति छात्र एवं कंपनी का प्रमाणपत्र वितरित किया। कंपनी के बिजनेस मैनेजर नरेन्दर त्यागी ने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बच्चों को बताया व कहा की कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष लगभग सोलह हजार छात्रों को दो हजार पांच सो रूपये प्रति छात्र को दिये जाते हैं,छात्रवृति के अलावा जो सर्टिफिकेट बच्चों को देती है उसका लाभ बच्चों को तब मिलेगा जब वो 12 वीं एग्रीकल्चर से ग्रेजिएशन करता है तो कंपनी इस सर्टिफिकेट के आधार पर उस बच्चे को जॉब की प्रथम वरियिता भी कंपनी द्वारा दी जाती है। इस मौक़े पर क्षेत्राधिकारी नवजोत सिंह,विद्यालय अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन,संजय मित्तल,महेश मित्तल,राजेंद्र मित्तल, प्रधानाचार्य उमराव सिंह मनराल, रमेश जोशी,अमित खरे, हेमराज आदि