नानकमत्ता। एकल अभियान के तत्वाधान में ग्राम बिडौरा मझोला में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ आश्रम पद्धति विद्यालय के परिसर में भारत माता के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य वक्ता स्नेह पाल ने कहा कि अखण्ड भारत का सपना हर भारतीय का सपना है विभाजन की त्रासदी की पीड़ा हम सभी भारतीयों के दिल में हमेशा चुभती रहेगी, भारत पुन अखण्ड होगा और विश्व गुरु भी बनेगा,भारतीय सनातन संस्कृति की पहचान पूरे विश्व में जगमग है,आज का भारत सशक्त भारत है आज कोई भी असामाजिक ताकत भारत का विभाजन नहीं कर सकती। भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर चेप्टर के महामंत्री महेश मित्तल ने कहा कि भारतीय संस्कृति को और भारतीयता को हमेशा अपने दिल में संजोकर रखे,देश से बड़ा कुछ भी नहीं है हमारी पहचान ही भारतीयता है हमें अपनी संस्कृति और सनातन धर्म पर गर्व होना चाहिए। इस मौके पर ईस्ट दिल्ली चेप्टर के महामंत्री अतुल जैन, उपाध्यक्ष केके गर्ग, रुद्रपुर चेप्टर के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, शीतल सिंघल, दीपेन्द्र सिंघल,धर्म सिंह राना,अनिरुद्ध राय,नवीन भट्ट,सतीश उपाध्याय,लक्ष्मण राणा, विशाल श्रीवास्तव,पूजा मेहर,