(उत्तराखंड।)सितारगंज। इश्तियाकवादी ऑ क्सीजन सेंटर चलाने वाली यूथ कांग्रेस की टीम ने उपजिलाधिलारी को ज्ञापन सौंपकर उनके ऊपर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए बताया की जिन सामाजिक लोगों के द्वारा ऑक्सीजन सेंटर चलाने में आर्थिक सहायता प्रदान की गई है उनका लेखा जोखा मेरे पास है। कुछ गलत लोग सेवा करने की मंशा दर्शाकर हमारे बीच आ गए थे। जिसका पता चलते ही हमने उनको सेंटर पर न आने की हिदायत दे दी थी। वही लोग अब हमारे ऊपर आरोप लगाकर इस सेवा कार्य को बंद कराने की मंशा से हमे बदनाम करने की साजिश रच रहे है। हमें प्रशासन पर पूरा भरोसा है हमने उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र को ज्ञापन सौंपा है और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
इस्तियाक अंसारी
साथ ही इश्तियाक ने ये भी कहा कि समझने वाली बात यह है कि इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा। जिसमे महामारी के दौरान ऑक्सीजन के लिए परेशान लोगों की सहायता करना इतना भारी पड़ सकता है। तो आगे किसी भी विपरीत परिस्थिति में लोगों की मदद को आगे कौन आएगा। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लेकर उपजिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द जांच करायी जानी चाहिये ताकि सत्यता सामने आ सके और समाज मे भ्रांति फैलाने वाले लोगों का पता चल सके। इस मौके पर जसपाल सिंह , रवि , ताबिर मालिक , जसविंदर सिंह , आशु खान ,शोबी मालिक , एजाज सलमानी , जुनैद मालिक ,जावेद खान ,असलम अंसारी , शौरभ चौहान , दीपक शर्मा , रिहान अंसारी , राजू , आमिर अंसारी , वसीम मियॉ , शाहिद , नदीम अंसारी , हसन खान , सलमान मालिक , शादाब इदरिशी , शाहबाज खान , फौजी सिंह , सिराज मालिक उपस्थित रहे।