(उत्तराखंड)चंपावत। चम्पावत के लंग केअर फाउंडेशन के तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर,व जरूरतमंद लोगों को चम्पावत के 270 गांव मैं मेडिकल किट प्रदान की गई हैं। इस किट में पेरासिटामोल, एबेरमेटिन, थर्मलस्क्रेनेर,ऑक्सीमेटर आदि संयुक्त रूप से हैं। ये किटें मुख्य रूप से बापरू और गुमदेश के 30-30 गांव मे वितरित की गयीं। वहीं लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्त्याल द्वारा एकल अभियान चम्पावत को सेनिटाइजर व मास्क प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड अभियान प्रमुख अरविन्द कन्नौजिया का समय समय पर मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है। जिससे ये कर्यक्रम सुचारू रूप से चल पा रहा है ।इस अवसर पर अंचल अभियान प्रमुख पूजा गतिविधि प्रमुख ट्विंकल ,संच प्रमुख बापरू प्रियंका ,गुमदेश संच प्रमुख गीता अंचल सचिव विद्याधर और ग्राम स्वराज सेनानी प्रमुख ललित देऊआ व अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया साथ ही लंग केअर फाउंडेशन का आभार भी व्यक्त किया ।