सितारगंज। आशा कार्यकत्रियों की हड़ताल के बीस दिन पूरे होने के बाद भी सरकार ने जब कोई सुध नही ली तो आज आशा कार्यकत्रियों द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को चेतावनी देने के लिए नगर में चेतावनी रैली निकाली गयी। जिसमें पूर्व में कॉंग्रेस प्रत्यासी मालती बिस्वास ने आशा हड़ताल में अपना समर्थन दिया और कहा कि हम आशा कार्यकत्रियों के साथ हैं और अब अपना समर्थन देते हुए आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी अजय जायसवाल ने भी रैली में भागीदारी कर आशाओं की मांगों को जायज करार दिया। चेतावनी रैली धरना स्थल सीएचसी से मुख्य बाजार होते हुए कृषि मंडी स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली गई वहां पहुंचकर आशाओं ने उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। रैली के माध्यम से आशाओ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि मासिक वेतन समेत आशा कार्यकत्रियों की माँगों पर तत्काल फैसला नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज़ करते हुए आंदोलन के अगले चरण में राज्य सरकार के मंत्रियों का घेराव किया जायेगा।