सितारगंज। सितारगंज 13वें दिन की रामलीला में उत्तराखंड की सरकार द्वारा उत्तराखंड किसान भूषण पुरस्कार से सम्मानित किए गए किसान अनिलदीप महल का सम्मान किया गया। रामलीला संयोजक राकेश त्यागी ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और किसानों का सम्मान हमारे लिए सौभग्य का विषय है। वहीं मंच पर अनिलदीप को सम्मानित करने वाले पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष आदेश ठाकुर ने कहा कि अनिलदीप की कड़ी मेहनत व उन्नत फसल उगाने की महत्वाकांक्षा ने ही उन्हें किसान भूषण पुरस्कार दिलाया है जिस क्रम में आज हमें भी किसान अनिलदीप का सम्मान करने का अवसर मिला और युवा किसानों के लिए अनिलदीप एक प्रेरणा बन सकते हैं। वहीं सम्मानित करने वालों में सुरेश जैन, एमपी तिवारी,एडवोकेट अमित रस्तोगी,नारयण रावत,आशीष पाण्डेय,पवन अग्रवाल, अजय कौशल,दीपचंद,सुरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।