शक्तिफार्म:-शक्ति फार्म क्षेत्र में अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच ने कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए कोविड-19 किट जिसमें ऑक्सीमीटर, भाप मशीन, 4 मक्स , और 200ml का सैनिटाइजर दिया गया और इसी के साथ शक्ति फार्म क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइज करने के लिए और कीटनाशक दवाई क्षेत्र में बढ़ते मच्छर और डेंगू के प्रकोप को देखते हुए शक्तिमान क्षेत्र के युवाओं को दिया गया और शक्ति फार्म प्रभारी अपने जिम्मेदारी में पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर और मच्छर मारने की कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा,
अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास, समाजसेवी किशोर राय, समाजसेवी रमेश राय संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर क्षेत्र में 1000 मास्को का वितरण किया जिससे कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को मदद मिले।।
अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के शक्ति फार्म प्रभारी राजा हालदार और उनके सभी सहयोगी मिलकर कोविड-19 के बाद से क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे हैं वही महिला अध्यक्ष प्रियंका सरकार जिन्होंने क्षेत्र के अंदर लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया कि कोविड-19 से कैसे बचा जाए और उसकी सुरक्षा के लिए मास्को का वितरण भी कर रहे हैं।। अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा, दवाइयां और कई ऐसी चीजें हैं जो कोविड-19 के मरीजों तक पहुंचा रहे हैं और आगे भी इस प्रकार की सेवाएं देते रहेंगे जहां कोविड-19 में पिछली बार 27000 मास्क का वितरण अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच ने किया था अबकी बार वही संगठन ने रुद्रपुर दिनेशपुर शक्ति फार्म क्षेत्र में 500000 मास्को का वितरण का टारगेट रखा है हर घर में पांच से छह मस्क अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच ने पहुंचाने का निर्णय लिया है और उसी के सहयोग के लिए अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच कार्यकर्ताओं ने सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया है और क्षेत्र की जनता को नेताओं के नहीं युवाओं की आवश्यकता है इसका भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर नारा दिया है
कोविड-19 किट, मास्क और सैनिटाइजर के वितरण में उपस्थित थे प्रियंका सरकार , रमेश राय, किशोर राय, अजय जयसवाल, राजा हलदर, मिथुन पहाड़, राहुल राय, विशाल राय, सुमित विश्वास, अक्षय विश्वास, गुरुचंद ढाली, सुब्रत विश्वास, जयदेव राय, सूरज मंडल, सुब्रत कुमार विश्वास, आशीष मल्लिक, सूरज विश्वास, मनोज हालदार, अमित विश्वास, अमित देवनाथ, सीमा विश्वास, आदि लोग उपस्थित थे।।