जन संवाद विशेष रिपोर्ट। अगर किसी से पूंछे कि सोशल मीडिया क्या है तो सबसे पहले जवाब मिलता है फेसबुक। जी हां जिस तरह सोशल मीडिया के मामले में फेसबुक की एप्लिकेशन आज प्रत्येक के मोबाइल में देखने को मिल जाती है वैसे ही अन्य सोशल मीडिया एप्लिकेशन जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, जैसी अन्यत्र कई एप्लिकेशन हैं जिनके माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहने व मनोरंजन के लिए इनमें अपना एकाउंट बनाते है ।किन्तु एकाउंट बनाते समय जो दिशा निर्देश व नियम शर्तें हमारे समक्ष प्रस्तुत की जाती हैं हम उन पर शायद ही ध्यान देते होंगे क्यूंकि हमें तो बस जल्दी होती है इन एप्लिकेशन पर अपना एकाउंट बानने की।
यदि आप भी उनमें से एक हैं तो सावधान हो जाइए वरना कोई भी फेक एकाउंट बनाकर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अपने साथ जोड़ सकता है। जुड़ने के बाद आप उस फेक एकाउंट को आप अपना मित्र समझकर उससे अपनी निजी बातों को साझा करने लगेंगे तो उस फेक एकाउंट के पीछे छिपी एक जालसाज सोशल मीडिया हसीना आपको अपनी मनमोहक बातों से बहलाकर आपके साथ व्हाट्सएप पर आकर वीडियो कॉल करने को बोलती है ।और फिर शुरू हो जाता है ब्लैक मेलिंग का खेल जिसमे वो सोशल मीडिया हसीना आपके साथ नग्न प्रसारण करके आपकी वीडियो सेव कर लेगी और आपको ये धमकी दी जाती है कि अगर आपने उनके मुंह मांगे रुपये उन्हें नही दिए तो फिर वो वीडियो आपके सभी दोस्तों को साझा कर दी जाएगी। ऐसे ही कई प्रकरण इस समय उधमसिंह नगर के कई क्षेत्रों में चाचाओं का विषय बने हुए है हालांकि अभी तक ऐसे मामले में पुलिस को की गई कोई शिकायत सामने नही आई है किंतु हमारा उद्देश्य आप सभी को जागरूक करने का है जिस कारण इन चर्चाओं का विवरण हम आपके समक्ष जन संवाद के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारा आप सब को ये भी बताने का प्रयास है कृपया सावधान रहें बिना सोंचे समझे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान के साथ अपनी निजी बातों को साझा न करें अन्यथा आप इन शोशल मीडिया हसीनाओं के शिकार हो सकते हैं।