(उत्तराखण्ड)नानकमत्ता। आम आदमी पार्टी नानकमत्ता विधानसभा के बिडोरा गेट से सुनखरी को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन करेगी।
बिडोरा गेट से सुनखरी को जोड़ने वाली सड़क पिछले 18 वर्षों से अधिक समय से क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग से होकर जाने वाले हजारों नागरिकों को भयंकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वर्षा ऋतु में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सुनखरी के निवासीगण पिछले काफी समय से इस सड़क के निर्माण को लेकर आंदोलित हैं। इस सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक से भी कई बार गुहार लगाई लेकिन, आज तक यह सड़क नही बन पाई है। इस मुद्दे को लगातार उठा रहे स्थानीय युवा रजनीश सिंह राणा का कहना है कि ग्रामीणों से स्थानीय विधायक ने यह तक कहा कि यह सड़क प्रस्तावित करा दी गई है लेकिन, यह सड़क किस विभाग में प्रस्तावित कराई गई है इसकी जानकारी किसी को नही है।
आम आदमी पार्टी के जिला महामंत्री बिशन दत्त जोशी व पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरदार नाजर सिंह ने आज इस सड़क का निरीक्षण किया व ग्रामीणों से मुलाकात की। स्थानीय युवा रजनीश राणा व उनकी टीम को बिशन दत्त जोशी व नाजर सिंह ने भरोसा दिलाया कि इस सड़क के निर्माण की लड़ाई अब आम आदमी पार्टी लड़ेगी व अतिशीघ्र इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन भी करेगी।
इस दौरान कर्नल अजय कोडियाल की टीम यूथ फाउंडेशन के कमल जोशी, आप कार्यकर्ता मोहन सिंह नेगी, स्थानीय युवा कमल बोरा, मन्नू डांगी, प्रभात सिंह सहित कई अन्य युवा भी उपस्थित रहे।