सितारगंज। सितारगंज विधानसभा चुनाव में बसपा से उतरने के बाद लगातार नारायणपाल से जुड़ने को कभी किसी यूनियन तो कभी किसी पार्टी के लोगों का तांता लगा हुआ है। उसी क्रम में आज फिर किच्छा रोड स्थित पाल कॉलेज कार्यालय पर कई समाज वर्गों के सैकड़ों लोग नारायणपाल से सीधे जुड़े जहां कुछ लोगों को पार्टी का पदाधिकारी भी बनाया गया। नारायणपाल का कहना है कि बसपा पार्टी से हम जो हर हाल नारायण पाल के नारे के साथ हम इस चुनावी मैदान में उतरे हैं वो ये जनता सच साबित करके मानेगी।