देहरादून। धीरज रखिए , जैसे रात के बाद दिन आता है , दुख के बाद सुख आता है ठीक वैसे ही ये कोरोना जरूर भागेगा ! और एक अच्छी और खुशनुमा दिन की शुरुवात होगी , सब लोग एक दूसरे के गले भी लगेंगे और हाथ भी मिलेंगे , हर घर में हंसी ठिठोली होगी , लोग बेफिक्र जिएंगे , घूमेंगे , खायेंगे और बच्चे फिर से स्कूल जायेंगे एक नई शुरुआत जो होगी❤️
हम सब मिलके इसके खिलाफ खड़े होकर लड़ेंगे , पर शर्त ये है की अभी corona का प्रोटोकॉल का पालन करना होगा हम सबको , कम से कम बाहर निकलना होगा , 2 मीटर की दूरी , डबल मास्क , और सैनिटाइजर का उपयोग करना पड़ेगा तभी हम corona को हरा पाएंगे ! हम सब भारत के नागरिक है हम सबकी जिमेदारी बनती है की फिर से देश को corona रहित बनाना है , इस समय सभी को राजनीति भूल जाना चाहिए , भूल जाइए की बीजेपी , कांग्रेस , ममता दीदी अरे क्या ये लोग आप को खिला रहे है क्या ? हमे कोई नही खिला रहा है हम लोग हर चीज के टैक्स देते है यहां तक कि सीवर तक के टैक्स , बिजली , हाउस टैक्स , पानी का टैक्स रोड टैक्स भरना पड़ता है हमको ,तो क्यों चमचा गिरी करते है इन राजनीतिक पार्टियों की ?
अगर मेरी बात से आप लोग सहमत है तो बिलकुल इस समय भूल जाइए की हमारे आस पास कोई है अपने को अपनों को और समाज को बचाए । और आजकल तो बाहर निकलने की जरूरत ही नही है हर चीज तो ऑनलाइन मिल जाती है यहा तक फल ,सब्जियां भी ! ये सोचिए की कोई मंत्री या नेता आपका राशन पानी नहीं भर रहा है आप लोग खुद भर रहे खुद की फिक्र परिवार की फिक्र खुद कर रहे है तो क्यों इन नेताओं को सर आंखों पर बिठा रहे हो ये नेता सिर्फ और सिर्फ अपनी 15 पीढ़ियों के लिए कमाते है जनता से इनको कोई मतलब नही जानता गई भाड़ में !
किसी को मेरी बातों का बुरा लगा हो तो माफी । पर ये मेरा अनुभव है । वाकी ये सोचिए अगर हमारा आज अच्छा बीता है तो कल और अच्छा दिन भी आएगा ईश्वर सबका भला करें इसी आशा के साथ आपकी अपनी सुमन काला सोशियल एक्टिविस्ट और फ्रीलांसर