रामनगर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के नेतृत्व में लखनपुर चुंगी से शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर पद यात्रा निकालते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता गले में सब्जी की माला पहने हुए भी नजर आए और उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर जनता को सरकार की विफलता के बारे में जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर देश व प्रदेश की जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है और प्रदेश की जनता 2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वर्तमान सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए भी पूरी तरह तैयार है उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पूरे उत्तराखंड में गांव गांव में इस प्रकार की यात्राएं निकालकर जनता को सरकार की विफलता हुआ बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। इस दौरान ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।