सितारगंज। प्रदेश में जहां सत्तासीन पार्टी अपने बूथों को मजबूत करने में लगी है वहीं पूर्व सीएम की अगुवाई में कोंग्रेस ने भी परिवर्तन रैली का आगाज कर दिया जिसके चलते आज सितारगंज में भी रैली निकाली गई। जिसमे पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी रही मालती बिस्वास की रैली में भीड़ देखते बन रही थी साथ ही कॉंग्रेस की परिवर्तन रैली में क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिभाग किया। जहां एक ओर कुछ कोंग्रेसी नेता पूर्व सीएम के सम्मुख अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहें थे वहीं क्षेत्र के कुछ नेता परिवर्तन रैली को अपने शक्ति प्रदर्शन के रूप में प्रदर्शित कर रहे थे। आपको बताते चले कि पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी मालती बिस्वास, पूर्व विधायक नारायण पाल,नवतेज पाल व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी फ़क़ीर सिंह कान्यालअपने अपने स्तर पर परिवर्तन रैली को सफल बनाने में लगे थे। सितारगंज में चुनावी पंडितों के अनुसार सितारगंज में परिवर्तन रैली तो सफल मानी जा रही है लेकिन कोंग्रेस के कई भाग भी नजर आ रहें है जिससे कोंग्रेस को नुकसान हो सकता है। खैर यह तो केवल कयास है सत्ता परिवर्तन या नहीं इसका निर्णय तो केवल सितारगंज के वोटरों द्वारा ही होना है।