सितारगंज। ओलिंपिक हाॅकी में भारत का सम्मान बढ़ाने व 41 वर्षों बाद कांस्य पदक दिलवाने वाले ग्राम मेहरा न्यूरिया जिला पीलीभीत निवासी सिमरनजीत सिंह के पिता इकबाल सिंह को सेठ आनन्द राम जयपुरिया स्कूल के डायरेक्टर आकाश मित्तल व प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने
उनके आवास पहुंचकर बधाई दी।
डायरेक्टर आकाश मित्तल व प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने कहा कि सिमरनजीत सिंह ने विश्व में भारत का मान सम्मान ऊंचा किया है और वाकई में हाॅकी के जादुगर हैं उन्होंने दो विजयी गोल कर मैच का रुख बदल दिया और भारत को जीत दिलाई,इनकी इस जीत से क्षेत्र का नाम भी रोशन हुआ है। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने कहा कि अपने क्षेत्र वापसी पर हाॅकी के जादुगर का भव्य स्वागत किया जायेगा