सितारगंज। आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग समेत 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें मुफ्त का कार्यकर्ता न समझकर मेहतर का पैसा दिया जाए।
शुक्रवार को एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना डयूटी के अलावा उनको कई अन्य सर्वे कार्य करने पड़ रहे हैं। लेकिन सरकार उनको मेहनत के बराबर भुगतान नहीं कर रही है। कहा कि कोरोना काल से पहले उनको पूर्व सीएम ने 10 हजार रुपये कोरोना भत्ता देने की घोषणा की थी। लेकिनब तक उनको पैसा नहीं मिला। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने और 21000 मानदेय देने की मांग की। इस मौके पर सरमिन सिद्दीकी, दीप राणा, संध्या, सुमन, मोबीना, समीना, प्रमोद कुमारी, बबिता, गोमती, लल्ली, रमेश, शबीना, यास्मीन, मोहिनी, मीना, फूलमती आदि रहीं