रामनगर। बुधवार को वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तराखंड राज्य को बने 21 साल हो गए हैं लेकिन आज भी कई सवाल अनसुलझे हैं उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा पूरे कुमाऊं भर में हमारी विधानसभा हमारी जिम्मेदारी के तहत यह कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसका शुभारंभ रामनगर विधानसभा से होगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही चुनाव के दौरान आने वाले नेताओं से जनता की समस्याओं को लेकर फाउंडेशन के सदस्य सवाल पूछेंगे उन्होंने कहा कि आज रामनगर की बात करें तो यहां स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी हुई है तो वही पर्यटन नगरी में बेरोजगारी चरम सीमा पर है इसके साथ ही शिक्षा का स्तर, वन ग्रामों में आज भी मौलिक अधिकार शून्य हैं तो वही नशे का बढ़ता कारोबार भी चिंता का विषय है लेकिन सभी मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों की खामोशी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है इन सभी बातों को लेकर 26 नवंबर को कोसी रोड स्थित बनवारी बैंकट हॉल में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी, डाक्टर एवं पुलिस के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहकर युवाओं के सवालों का जवाब देंगे।इस मौके पर श्वेता माशीवाल,मनीषा आर्या, आमिर समी, हिमांशु पाण्डेय, परवेज़ मलिक, दानिश सेफी, इमरान अंसारी, दानिश मलिक, आदि लोग मौजूद रहे।