सितारगंज। श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला ट्रस्ट परिसर में गोपाष्टमी का पर्व व महाआरती का आयोजन धूमधाम से किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शीतल सिंघल व महामंत्री महेश मित्तल ने बताया कि गौमाता की निरन्तर सेवा से मानव जीवन को मोक्ष की प्राप्ति होती है, गोपाष्टमी का पर्व भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व के हिन्दू गौमाता का विधिवत पूजन कर मनाते हैं।
गाय एक ऐसा प्राणी हैं जो ऑक्सीजन लेती व छोड़ती है। उसकी पीठ में सूर्यकेतु नाम की नाड़ी होती है इसलिए गौ माता का दूध पीला होता है। स्वर्ण क्षार पाया जाता है। संसार में गाय ही एक मात्र ऐसा जीव है जिसमें समस्त देवी देवताओं का निवास होता है। इसलिए लोगों को रोज गाय के गोबर का टीका लगाना चाहिए। महामंत्री महेश मित्तल ने बताया कि आज गौशाला परिसर में महिलाओं व बच्चों ने मां की पूजा अर्चना कर फेरी ली व गौमाता का आशीर्वाद लिया, इस मौके पर शीतल सिंघल, महेश मित्तल, मनोज गोयल,भीमसेन गर्ग, सुरेश सिंघल,मुकेश गर्ग, हनुमान गर्ग,विशनस्वरुप जिन्दल,शिवचरण जिन्दल,दयाराम जिन्दल, दीपक गोल्डी,ममता गोयल,वन्दना अग्रवाल,राखी गोयल,पवन सिंघल, नरेश कंसल आदि