सितारगंज। नगर में बचे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए दोबारा अभियान चलेगा। इसके अलावा राजस्व विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने के लिए विभाग की टीम चहारदीवारी का निर्माण कर रही है। राजस्व टीम ने बाकी बचे अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम को रिपोर्ट सौंप दी है।
नगर का सुन्दरीकरण के लिए प्रशासन ने अभियान चलाया था। अधिकतर कब्जे हटाये जा चुके हैं। कुछ कब्जे अभी बचे हैं। अब प्रशासन किच्छा रोड स्थित अपनी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करा है। इसके साथ ही नगर के बचे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसके साथ ही रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी गई है। जल्द ही इसके लिए भी विभाग की ओर से अभियान चलाया जाएगा।