सितारगंज। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की विजय ध्वज पताका आज श्री सनातन धर्म मंदिर से पूजा अर्चना के उपरांत नगर भ्रमण करके श्री रामलीला मंचन स्थल पर स्थापित की गई। बता दें कि प्रत्येक वर्ष सितारगंज के श्री रामलीला मैदान में भव्य एवं दिव्य रामलीला का मंचन होता है। जिसमें अयोध्या वृंदावन से आए हुए कलाकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की लीलाओं का मंचन करते हैं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितारगंज स्थिति सनातन धर्म मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की विजय पताका को नगर में भ्रमण करने के बाद श्री राम लीला मंचन स्थल पर पूजा अर्चना कर स्थापित कर दिया गया है सर्वप्रथम श्री सनातन धर्म मंदिर में भक्तजनों ने पूजा अर्चना की और श्री रामचंद्र जी की मूर्ति पर फूल मालाएं समर्पित की गई क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की मूर्ति पर अनुष्ठान कर फूल माला अर्पण किये। समस्त रामलीला कमेटी के साथ क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा व नगर के प्रथम नागरिक हरीश दुबे ने विधि विधान से अनुष्ठान किया। साथ ही अक्टूबर से श्री रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का मंचन किया जाएगा। कोविड काल की वजह से पिछले वर्ष रामलीला का मंचन स्थगित कर दिया गया था । इस बार स्थितियां सामान्य है इसीलिए रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला मंचन करने का निर्णय लिया गया हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा चेयरमैन हरीश दुबे ने विजय पताका को श्री सनातन धर्म मंदिर सितारगंज से रामलीला मंचन स्थल तक पहुंचाया इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली। श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों व नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीरामचरितमानस को श्री रामलीला मंचन स्थल पर शिरोधार्य कर स्थापित किया।