सीओ ने कश्मीरी फार्म में की कार्रवाई।
सितारगंज। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया। सीओ ओमप्रकाश ने पुलिस टीम के साथ कश्मीरी फार्म में छापा मारा। इस दौरान तीन ट्रैक्टर ट्राली, एक डंपर और एक जेसीबी मशीन पकड़ी गई। पुलिस टीम ने सभी वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप है।
सितारगंज में लगातार अवैध खनन जारी है। इसकी शिकायत अफसरों को मिल रही थी। मंगलवार को सीओ ओमप्रकाश और सरकड़ा चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी ने खनन क्षेत्र में दल-बल के छापामारा। खनन क्षेत्र में पुलिस की हुई अचानक हुई कार्रवाई से अफरातफरी मच गई। पुलिस टीम को देखकर खनन माफिया फरार हो गए। टीम ने मौके से तीन ट्रैक्टर ट्राली,एक डंपर और एक जेसीबी मशीन पकड़ी। ट्रैक्टर ट्राली और डम्पर में माल भी लदा था। सभी वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। अवैध खनन की रिपोर्ट पुलिस प्रशासन को देगी। सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई की गई है। आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।टीम में एसआई महेश चंद्र,कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश,कमलनाथ,कपिल,रमेश व मो0 यासीन आदि शामिल थे!