रामनगर। पुलिस के हांथ आये तीन स्मैक तशकर। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि शिवलालपुर चुंगी पर ढेला निवासी वसीम अहमद से 3.07 ग्राम, सावल्दे पश्चिम निवासी भास्कर सिंह से 1.26 ग्राम, नई बस्ती सावल्दे पश्चिम निवासी सोहन सिंह सैनी से 1.25 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने तीनों युवकों को न्यायलय में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही कर दी है।