सितारगंज। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र एसडीएम को देकर दूध, किराना, फल, सब्जी, बेकरी वालों के अलावा अन्य दुकानों को भी सप्ताह में कुछ दिन खोलने की अनुमति देने की मांग की है।
सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा है। कहा कि सरकार ने फल, सब्जी, किराना, दूध, डेयरी, कृषि यंत्र की दुकानों को सप्ताह में खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा अन्य व्यापारियों को लॉक डाउन के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। इस कारण दुकानदारों को कर्मचारियों को वेतन देने, बिजली का बिल देने और अन्य ऋण चुकाने में दिक्कतें हो रहीं है। व्यापारियों ने अन्य दुकानदारों को भी सप्ताह में कुछ दिन दुकाने खोलने की अनुमति देने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में शिवम साहू, दीपक, शान खान, मोहित गुप्ता, रितेश गुप्ता, अक्षय अरोरा आदि रहे।