रामनगर। जेईई मैस की परीक्षाएं पेपर के तुरंत बाद लीक होने पर एनएसयूआई के छात्र छात्राओं ने भाजपा सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
जानकारी हो कि 16 से 18 मार्च तक जेईई मेंस की परीक्षा 29742 सेंटरों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनडीए) द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें 6 लाख 19 हज़ार 638 छात्रों ने परीक्षा दी थी लेकिन परीक्षा के तुरंत बाद ही पेपर लीक होने के मामले सामने आने शुरू हो गए थे जिसके बाद सीबीआई ने इसमें जांच शुरू की थी और पेपर लीक मामले की पुष्टि सीबीआई ने की है. सीबीआई ने 20 से अधिक सेंटरों पर छापेमारी की और बताया कि लीक हुए प्रश्न पत्र सही है. सीबीआई ने दिल्ली एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर, इंदौर, बंगलुरू के विभिन्न सेंटरों पर छापेमारी की और बताया कि छात्र छात्राओं से प्रवेश के लिए 12 से 15लाख रुपए लिए जा रहे थे और उनसे आईडी पासवर्ड दसवी और बारवी की मार्कशीट और पोस्ट डेटेड चेक भी लिए गए थे। वहीं इस पर एनएसयूआई ने यह चेतावनी भी दी कि यदि इस मामले को जल्द नहीं सुलझाया और आरोपियों को सजा नहीं दी गई तो यह छात्र वर्ग में असंतोष की भावना पैदा करेगा। साथ ही यह भी कहा कि पेपर लीक की इस घटना के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई गई बाकी परीक्षाएं भी शक के घेरे में है। एनएसयूआई ने अपने बयान में कहा कि सीबीआई द्वारा दर्ज हुई शिकायत में जिनके नाम है उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। जिसके रोष में आज एनएसयूआई के छात्र छात्राओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया ।