रुद्रपुर- लखीमपुर खीरी में किसानों और भाजपा नेताओं के बीच हुई झड़प में शहीद हुए किसान और भाजपा नेता के ड्राइवर की घटना के बाद पूरे देश में किसान उग्र हो गए हैं जिसको लेकर उधम सिंह नगर जिले के तमाम किसानों और अन्य संगठनों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। वही सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी मालती विश्वास के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने रुद्रपुर जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर और काला कपड़ा बांधकर सरकार का विरोध किया गया। और इस घटना को शर्मनाक बताया वही दोषी भाजपा नेता पर सरकार द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।