सितारगंज। नवरात्रि के पावन अवसर पर नवमी के दिन कांग्रेस नेता नारायण पाल ने अपने सितारगंज आवास पर 101 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोग लगवाया। नारायण पाल की पत्नी कामिनी पाल ने कहा कि माता रानी के आठ व्रत पूरे करने के बाद आज हम कन्या पूजन कर व्रत का उद्यापन कर रहे हैं ।और इन 9 दिनों के व्रत के बाद उद्यापन करने पर ही माँ दुर्गा की कृपा होती है। इस दौरान नारायण पाल ने भी अपनी पत्नी कामिनी पाल के साथ कन्याओं के चरण धुलाकर। पूजा अर्चना कर उनको भोजन कराया और दक्षिणा देकर विदा किया। साथ ही उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया।इस मौके पर भगवान पाण्डे, फरीद खान,सुल्तान, पूरन चौहान,बलजिंदर सिंह बल्ली,सोनू धामी, आदि उपस्थित रहे!