रामनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रानीखेत रोड स्थित पार्टी कार्यालय से नगर में आतिशबाजी के साथ किसान विजय यात्रा निकाली। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों किसान बिल वापस लेने की घोषणा की है सरकार को यह निर्णय पहले ले लेना चाहिए था उन्होंने कहा कि 700 से अधिक किसान इस आंदोलन में अपनी शहादत दे चुके हैं जो कि एक दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने किसानों को आतंकवादी कहा यह भी सरकार का बयान काफी शर्मसार है उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार की नियत साफ है तो सरकार को तत्काल गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करना चाहिए क्योंकि गृह मंत्री के बेटे ने आंदोलन कर रहे किसानों को वाहन चलाकर जो किसानों को कुचलने का काम किया था वह भी काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।