जानिए कहां एक लाख इक्यानबे हजार पकड़े गए।


लालकुआ। स्टैटिक सर्विलांस एंव पुलिस कि सयुंक्त टीम ने पकड़े अवैध रूप से ले जाए जा रहे 1 लाख 91 हजार 350 रूपये।
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता प्रभावी होने के बाद स्ट्रैट्रिक सर्विलांस टीम एवं कोतवाली पुलिस ने बिन्दूखत्ता के गौला रोड में अवैध रूप से ले जा रहे 1 लाख 91 हजार 350 रुपए जप्त किए। वही स्टेटिक सर्विलांस टीम एंव कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान गौला रोड में शहीद स्मारक स्थल के पास पिकअप वाहन से चेकिंग के दौरान 191350 रुपए जप्त किए इस दौरान उक्त टीम ने नगदी ले जा रहे व्यक्ति से रुपए से संबंधित वैध कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा पाया इसके बाद टीम के सदस्यों ने आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए विस्तृत कार्रवाई शुरू कर दी। एसएसटी प्रभारी दीप चन्द्र सनवाल एंव पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि उन्होंने बिन्दुखत्ता स्थित जड़ सेक्टर क्षेत्र से चैकिंग के दौरान 191350 रुपए पकड़ने में सफलता हासिल की है।

You cannot copy content of this page