सितारगंज:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सितारगंज इकाई द्वारा छात्र संवाद अभियान के तहत सितारगंज इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में बैठकर छात्र छात्राओं के साथ कॉल के माध्यम से संवाद किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र छात्राओं से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया गया और महाविद्यालय द्वारा संचालित ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में जानकारी ली गई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार ने बताया की पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संवाद अभियान चला रहा है जिससे किसी की छात्र छात्रा को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं परिषद अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करने के लिए आगे आएगा छात्र संवाद अभियान 26 जून 2021 से 30 जून 2021 तक चलाया जाएगा। वहीं सह संयोजक अंकित गोयल के नेतृत्व में कॉलेज परिषर में सभी ने सैन्टाइजेशन भी किया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश कुमार ,जिला सह संयोजक अंकित गोयल, नगर मंत्री विशाल श्रीवास्तव, आंचल फर्त्याल ,मानसी जयसवाल ,जगदीश चंद्र गरकोटी ,अमित वोहरा ,विक्रांत तिवारी, गीतांजलि तिवारी, स्वाति बोरा ,तेजस्वी राजपूत ,धर्मेश जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।