पॉक्सो मामले में एफआईआर न दर्ज करना यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। पॉक्सो एक्ट के स्पेशल जज ने इंस्पेक्टर के न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर राजकिशोर इस समय फतेहपुर एसपी के ऑफिस में रिट सेल के इंचार्ज हैं।
बता दें कि दिसंबर 2016 में राजकिशोर बाघराय के एसओ थे। एक दिन एक महिला थाने पर शिकायत लेकर आई थी कि 28 दिसंबर 2016 की सुबह सात बजे उसकी बेटी से पड़ोसी सनी ने दुष्कर्म का प्रयास किया और मारपीट की। वह उलाहना लेकर आरोपित के घर गई तो उसके घरवालों ने पीटा। थाने पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। कहा गया कि दरोगा चुनाव में व्यस्त हैं। वह एएसपी से मिली तो केस दर्ज करने का आदेश हुआ। एसओ राजकिशोर ने उसे 8 जनवरी 2017 को थाने पर बुलाया और एक सादे कागज पर अंगूठा लगवा कर लौटा दिया। कहा कि बाद में आकर एफआईआर की कॉपी ले लेना।