किच्छा,(उत्तराखंड):-कोरोना काल में स्वयंसेवी संस्था जिम्मेदारी शोसल वेलफेयर सोसायटी (जिम्मेदारी डॉट कॉम) जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई है। संस्था की फाउंडर देवयानी गाबा ने बताया कि कोरोना काल मे संस्था ने ऑक्सीजन कार्य, सिलेंडर रिफिल, फ्लो मीटर, ऑक्सीजन मास्क, प्लाज्मा कार्य, खाने के पैकेट्स, एम्बुलेंस कार्य, अंतिम संस्कार कार्य आदि कार्य कराए हैं। देवयानी ने बताया कि जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए अलग अलग टीमें बनाई गईं है। जो रोजाना लोगो की मदद कर रहीं हैं। बताया कि सोमवार को एक को खटीमा से दवा लेकर दी गई।उन्होंने कहा की क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए संस्था लगातार काम कर रही है। किसी को कोई परेशानी हो तो संस्था से संपर्क कर सकता है।
टीम के सदस्यों में चेतन बोहरा, सागर आनेजा, चिराग अग्रवाल, देवेश पंत, गौरव जोशी, अमित मिश्रा, ईशान, रमन, नमन ग्रोवर, मंजरी बट्टा, मनीष चिटकारा, दीपक बत्रा, कुलदीप सिंह शामिल हैं।