सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में इतिहास विभाग के तत्वाधान में जी-20 सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें भारत की सक्रिय भूमिका को लेकर एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही “सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इस वैचारिक संगोष्ठी में महाविधालय के प्राचार्य डॉ सुभाष वर्मा ने वैश्विक स्तर पर भारत की उभरती हुई भूमिका पर चर्चा की तथा सतत विकास की संकल्पना और पर्यावरण के संरक्षण में मानव की भूमिका पर प्रकाश डाला । संगोष्ठी की समन्वयक डॉ अनिता नेगी ने भारत के तकनीकी क्षेत्र में विकास और G20 सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता पर चर्चा की।तत्पश्चात हिंदी विभाग प्रभारी डॉ राजविंदर कौर एवम् अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ ऋतिका गिरी गोस्वामी ने G20 सम्मेलन की सार्थकता पर विस्तृत चर्चा की। सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित आशु भाषण प्रतियोगिता में कुमारी पायल वर्मा कक्षा बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम विक्रांत तिवारी कक्षा बी. कॉम द्वितीय वर्ष ने द्वितीय एवम कु.आरती कक्षा बी.ए.तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ कमला उपाध्याय, डॉ चारू चंद्र उप्रेती, डॉ कार्तिकेय भट्ट, डॉ भुवनेश कुमार, डॉ सविता रानी, डॉ वंदना बंसल एवम संजय कुमार,नीरज कंबोज, प्रियांशु कुमार ,हीरा गौतम,दीक्षा आर्या,रानी,चरणजीत इत्यादि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।