रूद्रपुर। संस्कार भारती रूद्रपुर ने आज बड़े ही हर्षोल्लास से चैत्रशुक्ल प्रतिपदा 2080 हिन्दू नव वर्ष मनाया। इस कार्यक्राम की संयोजक विमला रानी रहीं, उनके दिशा निर्देशन में भगत सिंह चैक पर संस्कार भारती एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों और नगर के प्रतिष्ठित लोग एकत्रित हुए और उन्होेंने एक दूसरे को तिलक लगाकर हिन्दू नर्व वर्ष की शुभकामनांए दीं, सभी ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए। भगत सिंह चैक से बाटा चैक तक सभी नाचते गाते लोगो को हिन्दू नव वर्ष की बधाई देते हुए निकले एवं सभी दुकानदारों को तिलक लगाकर हिन्दू नर्व वर्ष की शुभकामनांए देते दिखाई दिए, पूरा बाजार भगवाध्वज और नव वर्ष के वातावरण में सरावोर हो गया।
इस अवसर पर प्रांत सम्पर्क प्रमुख युगराज रघुवंशी, प्रांत मंत्री विमल मेहरा, नगर अध्यक्ष कुशल अग्रवाल, महामंत्री शैली बंसल, संरक्षक सुषमा अग्रवाल ने सभी को शुभकामनांए प्रेषित कीं। कार्यक्रम संयोजक विमला रानी ने बताया कि संस्कार भारती हर वर्ष हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को बड़े हर्षोउल्लास से मनाती है। इस समय हमारी प्रकृति और धरती मां नये नये परिधान धारण कर सबको नये वर्ष के आगामन का संदेश देती है। इस अवसर पर सामाजसेवी संजय ठुकराल व संरक्षक कैलाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अशोक मित्तल, कोषाध्यक्ष सीए जय प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, अशोक सागर, नरेन्द्र बंसल, जौली कक्कड़, मोनिका अरोरा, दीपा जोशी, अलका विश्नोई, कृष्णा रघुवंशी, रशमी रस्तोगी, आशा मुंजाल, अमित जैन, अंकित चांदना, मोहिनी ग्रोवर, श्याम मोहन काण्डपाल, चन्द्रपाल चैहान, स्वेता कार्की, मोती प्रसाद साहू, रामरतन सिंह, रतन कुश्वाहा, राजेन्द्र राणा, नीलकण्ठ राणा, विहिप के नगर मंत्री जोगेन्द्र, जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुल्तान सिंह, हैप्पी चैहान, मुकेश चैहान, वैभव सोलंकी, सुनील सिघंल, विकास डागर आदि लोग मौजूद थे।