देहरादून। मार्च माह बीतने के बावजूद जिला नैनीताल के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कार्डों का अभी तक नवीनीकरण नहीं किए जाने व पत्रकारों की अन्य समस्याओं को लेकर एनयूजे आई के पदाधिकारी सूचना महानिदेशक से मिले। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय तलवार के नेतृत्व में एनयूजेआई के पदाधिकारी सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से मिले संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी जनपदों के मान्यता कार्ड नवीनीकरण हो चुके हैं। जो गम्भीर विषय है। लिहाजा इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही की जाएं। पत्रकारों को मान्यता देने में अंशकालिक व पूर्णकालिक के नियम को समाप्त किया जाए। इसके स्थान पर सम्पादक की सहमति के आधार पर मान्यता देने की व्यवस्था की जाए। श्री राम प्रसाद बहुगुणा पुरस्कार के लिए पिछले तीन साल से आवेदन तो मांगे गए हैं, लेकिन यह पुरस्कार अभी तक दिए नहीं गए हैं। लिहाजा पिछले तीनों वर्षों के पुरस्कार प्रदान किये जाएं। पत्रकारों का राज्य स्तर पर 10 लाख का बीमा व स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित हो। उत्तराखंड से प्रकाशित छोटे एवं मझले समाचार पत्रों को प्रत्येक माह दो पृष्ठ विज्ञापन दिये जाएं। शासन द्वारा गठित की जाने वाली पत्रकार समितियों में पत्रकारों को उचित प्रतिनिधित्व देते हुए नामित किये जाएं । पूर्व की भांति पत्रकारों को राज्य एवं राज्य से बाहर बने सरकारी गैस्ट हाउस में निःशुल्क रहने की व्यवस्था की जाए, जिसका भुगतान सूचना विभाग से हो। मुख्यमंत्री द्वारा प्रेस क्लब में घोषणा की थी कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन से अब तक कार्यरत पत्रकारों को आजीवन स्थाई मान्यता दी जायेगी। ज्ञापन देने वालों में एनयूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष आरडी खान, अतुल बरतरिया, अरविंद मालिक, सचिव प्रवीण चोपड़ा, दलीप गाड़िया, अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष सतीश जोशी आदि थे।