सितारगंज। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खूब सिंह ‘विकल’ ने कहा कि बूथ समिति भाजपा की रीढ़ है। बूथ जितना मजबूत होगा, संगठन उतना ही सुदृढ़ होगा। लिहाजा कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण का काम बेहद ईमानदारी से करें।
विकल सोमवार को चिंतीमझरा में शक्तिकेंद्र स्तर पर आयोजित कार्यशाला सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पांच बूथों की समिति व उससे जुड़े कार्यकर्ता शामिल रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ जीता- चुनाव जीता को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है। परिणाम स्वरूप आज प्रदेश और केंद्र में भाजपा की बहुमत की सफलतम सरकार है। विकल ने बूथों व पन्ना समितियों को नए सिरे से गठित करने, बूथ पर होने वाले अनिवार्य कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी चर्चा की गई।
सम्मेलन को भाजपा नेता सुरेश जैन, आदेश ठाकुर, विशन दत्त जोशी, उमेश कुमार, सुनीता राणा जोशी आदि ने भी संबोधित किया।