सितारगंज। सितारगंज क्षेत्र में करम सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सामुदायिक सामाजिक जिम्मेदारी सीएसआर के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे सामाजिक कार्यों के क्षेत्रों में अग्रणी रहने वाली संस्था अंकुर वेलफेयर एसोसिएशन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। करम सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्लांट हेड विशाल मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 5 स्वास्थ्य केंद्रों को स्थापित किया गया है जिसमें हर एक स्वास्थ्य केंद्र पर योग्य व अनुभवी स्वास्थ्य कार्यकर्ता व कार्यकत्री की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा इन स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह में एक बार डॉक्टर के द्वारा निरीक्षण दौरा किया जाएगा जिसमे स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर का परामर्श व दवाई निशुल्क वितरित की जाएगी। विशाल मिश्रा ने कहा कि इस कर्यक्रम द्वारा मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों को लाभन्वित करना हमारा उद्देश्य है जिसके लिए स्वास्थ्य केंद्र ग्राम नकुलिया, सिसौना,टैगोर नगर, देव नगर व रतन फार्म जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में खुलवाए गए हैं। उन्हीने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सितारगंज के 4 स्कूलों के प्रतिभाशाली कक्षा 9 के छात्र छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल समय के बाद 2 घंटे की ट्यूशन क्लासेस का भी प्रबंध किया गया है। साथ ही प्रत्येक लाभार्थी शिक्षार्थी को 300 रु प्रतिमाह दिए जाएंगे तथा ट्यूशन के समय सूक्ष्म आहार भी निःशुल्क दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को संचालित कर रही संस्था अंकुर वेलफेयर एसोसिएशन के फाउंडर दीपक कुमार ने बताया कि 10 शिक्षार्थियों का एक बैच बनाया गया है और ऐसे 5 बैच हैं जो कि अलग-अलग जगहों पर चलाये जा रहे हैं जिनको शिक्षित करने के लिए एमएससी बीएड योग्य के शिक्षक व शिक्षिकाओं को चयनित किया गया है जिससे कि इन बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। अंकुर संस्था के संस्थापक दीपक कुमार ने बताया कि इसी प्रकार के कार्यक्रम उनकी संस्था द्वारा उत्तराखंड के साथ-साथ पंजाब,हिमांचल,यूपी में भी चल रहे हैं।
कंपनियों द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों से उन शिक्षार्थियों को एक अच्छा अवसर प्राप्त होता है जिन्हें पढ़ने की चाह है लेकिन साधन नही है। साथ ही गरीब तबके के लोगों को निःशुल्क उपचार मिलने से उनकी परेशानिया भी कम हो जाती हैं।