सितारगंज। प्रदेश ग्राम प्रधान संघ ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं केंद्रीय वित्त और राज्य वित्त में आ रही समस्याओं हेतु विकासखण्ड में
एकदिवसीय पूर्ण तालाबंदी के संबंध में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन पूर्व में कई ज्ञापनो एवं धरना प्रदर्शनों के माध्यम से ग्राम मनरेगा, प्रधान मंत्री आवास,राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त में आ रही समस्याओं के संबंध में अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं परंतु आज दिन तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर कोई भी सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया हैं। जिस कारण प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन द्वारा दिनांक 1 फरवरी को जनपद के समस्त विकासखंड पर संपूर्ण तालाबंदी करेगा जिसकी समस्त खर्चे की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
यदि ग्राम प्रधानो की मांगों को 1 फरवरी की विकासखंड पूर्ण तालाबंदी के बाद शीघ्र निस्तारित नहीं किया जाता है तो ग्राम प्रधान संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।