सितारगंज:
मुख्यमंत्री सरलीकरण समाधान एवं निस्तारण योजना के अंतर्गत विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु शिविर का आयोजन शक्ति फार्म अंतर्गत स्थित ग्राम अरविंद नगर में किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण गया।
विद्युत उपखंड अधिकारी अनुज कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत संबंधित कुल 20 समस्याएं दर्ज करवाई गई,जिसमें चार विद्युत संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। कहा की शिविर के दौरान तीन खराब विद्युत मीटरो को भी बदला गया। उपभोक्ताओं द्वारा नए विद्युत संयोजन हेतु किए गए आवेदनों को जमा कर,एक बिल को भी संशोधित किया गया। शिविर में उपभोक्ताओं के बकाया बिलों के रूप में ₹78000 जमा किये गये। इसके अतिरिक्त तिरछे विद्युत पोलों को ठीक करने एवं लंबी दूरी के मध्य विद्युत पोल को लगाने हेतु अवर अभियंताओं को निर्देशित किया गया। इस दौरान शिविर में विद्युत कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे